दुमका(DUMKA):खनिज संपदा से भरपूर दुमका जिला में खनिज संपदा के अवैध खनन और परिवहन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा गया. शिकारीपाड़ा में कोयला का अकूत भंडार है.कोल ब्लॉक का स्थानीय लोग जमकर विरोध करते है, लेकिन क्षेत्र में कोयला का अवैध खनन नहीं रुक पा रहा है. प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई भी होती है, कड़ाई के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य रहता है, लेकिन उसके बाद अवैध खनन और परिवहन बदस्तूर जारी हो जाता है.
कोयला लदा एक पिकअप वैन जब्त
शिकारीपाड़ा में वन विभाग की टीम ने कोयला लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया है. शिकारीपाड़ा के वनपाल अनिल किस्कू को गुप्त सूचना मिली कि बादलपाड़ा वन क्षेत्र से एक पिकअप वैन कोयला निकला है.सूचना मिलते ही वनपाल अपनी टीम के साथ कारवाई के लिए निकले.पाकुड़िया रोड में बड़ा चापुड़िया गांव के पास पिकअप वैन आते दिखा. वहीं वन विभाग की टीम को देखकर वैन का चालक वैन छोड़ कर भागने में सफल रहा.
धंधे में शामिल लोगों को क्या जा रहा चिन्हित
वहीं वन विभाग की टीम ने कोयला लोड पिकअप वैन को जब्त कर लिया और वन विभाग के डिपो में लाकर रखा गया है. वहीं इस धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. पुलिस लगाकार इसको लेकर छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+