जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): मंईयां सम्मान योजना को लकर एक ओर हेमंत सोरेन संवेदनशील है, तो वहीं दूसरी ओर सरकारी अधिकारियों की ओर से मंईयां सम्मान योजना का फॉम लेकर पहुंच रही महिलाओं के आवेदन स्वीकार नही किए जा रहें है. कई जिलों से ऐसी तस्वीरे सामने आ रही है, जहां महिलाएं लंबे कतार में खड़े होकर मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. लेकिन, सरकारी अधिकारियों की ओर से सर्वर डाउन और वापस कल आने को कह कर घर भेज दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बात की जाए तो उन्होनें चुनावी प्रचार में कहा था कि दिसंबर माह में सभी महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपए मंईयां सम्मान योजना जो पांचवीं किस्त के रूप में होगा.
हर दिन सर्वर स्लो का दिया जा रहा हवाला देते
इन सब के बीच योजना का लाभ उठाने के लिए जमशेदपुर परसुडीह प्रखंड कार्यालय के पास घंटो से लाईन में खड़ी महिलाओं ने कहा कि हर दिन सर्वर स्लो का हवाला देते हुए कल आना कह कर ऑफिस बुलाया जाता है, घर का काम छोड़ इस ठंड में सुबह से ही कार्यालय पहुंच जा रहें है, लेकिन फिर भी हमारा फॉर्म नहीं भरा जा रहा हैं. साथ ही काउंटर से बोला जा रहा है कि, नेटवर्क स्लो है.
रिपोर्ट: आयुष अस्थाना
4+