रांची(RANCHI): चौथी बार मुख्यमंत्री पद पर बैठने के बाद हेमंत सोरेन द्वारा 6 जनवरी को पहला कार्यक्रम किया जा रहा है. इस बीच मंईयां सम्मान योजना के लाभुको को उनके खाते में पाँचवीं किस्त ट्रांसफर किए जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से तैयारियां जोरों पर है, वहीं झारखंड प्रशासन भी अलर्ट है.
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में भेजे जाएगे पाँचवी किस्त
बता दें कि नामकुम के आर्मी ग्राउंड, खोजाटोली में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां राज्यभर से लाखों महिलाएँ इसमें शामिल होगी. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से सभी मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में पाँचवी किस्त 2,500 रुपए भेजे जाएगे. हालांकि कई लाभुकों के खाते में पाँचवी किस्त की सम्मान राशि भेज दी गई है. वहीं वहीं बच्चे हुए लाभुको के खाते में 6 जनवरी को डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि ट्रांसफर की जाएगी.
राज्यभर से तीन से चार लाख महिलाएं कार्यक्रम में होगी शामिल
वहीं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में राज्यभर से तीन से चार लाख महिलाएं शामिल होगी. जिसे देखते हुए महिलाओं की बैठने की सुविधा साथ ही दूसरे ज़िलों से आने वाले लाखों की आवागमन, अल्पाहार और वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की तैयारियां की जा रही है. इधर, रांची उपायुक्त द्वारा बारीकी से सभी चीज़ों पर नज़र रखी जा रही है. साथ ही कार्यक्रम से संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है कि कार्यक्रम में महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
बता दे कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कलाकारों द्वारा गीत और नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं एक ओर आधुनिक नागपुरी गायक पवन राय समेत कई नागपुर गायक अपनी गायिका का प्रदर्शन करेंगे. तो वहीं दूसरी ओर, झारखंड के पारंपरिक नृत्य जैसे पाइका, छउ आदि का भी कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा.
4+