रांची(RANCHI): पिछले कई दिनों से झारखंड में शितलहरी से ठंड बढ़ गई है. सुबह से शाम तक घर में लोग दुबके दिख रहे है. लेकिन स्कूल में बच्चों को छुट्टी नहीं मिली. ठंड में ही स्कूल जाने को मजबूर दिखे. लेकिन अब अधिकारियों को स्कूल की याद आई और 6 से 7 जनवरी तक सभी स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया. अगर इसके पीछे की वजह देखे तो ठंड नहीं है. बल्कि मंईयां योजना है. मंईया योजना की पाँचवी किस्त को लेकर रांची में बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में तीन लाख लाभुक को शामिल होना है. ऐसे में स्कूल को बंद कर गाड़ियों से लाभुक को रांची लाया जाएगा.
अगर देखे तो पिछले एक सप्ताह से झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. आने वाले सात दिनों तक भी झारखंड का मौसम सर्द रहने वाला है. अगर बच्चों की परवाह सरकार और जिले के अधिकारियों को होता तो स्कूल को बंद करने का आदेश पहले देते या लेट से ही जागे तो अगले एक सप्ताह बंद रखने का निर्देश जारी किया जाता. ठंड का हवाला देकर सिर्फ दो दिन स्कूल बंद करना अपने आप में सवाल है.
उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले में शीत लहर को देखते हुए अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. वैसी स्थिति में शीत लहर के प्रकोप के कारण दिनांक 06.01.2025 एवं 07.01.2025 को जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च / मध्य / प्राथमिक विद्यालय के साथ सभी निजी विद्यालय पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिया.
साथ में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य / प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कार्यरत शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में मौजूद रहेंगे. कार्यालय का काम काज नियमित रूप से चालू रखा जाएगा.
4+