रांची(RANCHI): एक बार फिर जेपीएससी के मुद्दों पर झारखंड में बवाल होता नज़र आ रहा है. छात्र जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति की माँग को लेकर विरोध कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर झामुमो कह रही है कि खरमास के बाद जेपीएससी अध्यक्ष के पद को भरा जाएंगा. बता दे कि अभ्यर्थियों की ओर से राजधानी रांची सहित झारखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अध्यक्ष की माँग की जा रही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही जीपीएससी के द्वारा कंडक्ट किए गए विभिन्न परीक्षा के रिजल्ट दिए जाएं.
अभ्यर्थियों ने किया जीपीएससी अध्यक्ष की मांग
अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग द्वारा अलग-अलग परीक्षा की पीटी और मेंस एग्जाम कंडक्ट किए जा रहे हैं. लेकिन उनका परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है. अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से उनका भविष्य अधर में लटक गया है. इस बीच अभ्यर्थियों ने जीपीएससी अध्यक्ष की मांग करते हुए कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग बिना अध्यक्ष के काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र जानना चाहते हैं कि क्या वजह है कि अध्यक्ष का पद आज तक खाली पड़ा हुआ है, सरकार उस पर कोई गंभीर विचार क्यों नही कर रही है.
खरमास के बाद जीपीएससी अभ्यर्थियों को मिल जाएंगे उनके अध्यक्ष
वहीं इस मामले पर झामुमों का कहना है कि इस साल झारखंड में सरकारी पदों पर नियुक्ति की जाएंगी. साथ ही उन्होंने जीपीएससी छात्रों को थोड़ी राहत देते हुए कहा कि अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विभाग में चर्चाएं हो रही है, खरमास के बाद जीपीएससी अभ्यर्थियों को उनके अध्यक्ष मिल जाएंगे.
4+