नाबालिग के साथ अधेड़ कर रहा था गलत करने का प्रयास, लोगों ने पहले जमकर कूटा, फिर किया पुलिस के हवाले, जानें कहां का है पूरा मामला

टीएनपी डेस्क: रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बडगांव पंचायत सुंडी टोला में सुबह करीब 10 एक अधेड़ ने नाबालिग से गलत करने का प्रयास किया. मगर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.
पीड़िता की मां ने कठोर कार्रवाई की मांग की
पीड़िता की मां ने वेस्ट बोकारो ओपी में घटना की लिखित शिकायत देकर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की मां ने बताया कि घर के बाहर बेटी खेल रही थी. इस दौरान साइकिल से गद्दा रजाई की फेरी करने वाला 64 वर्षीय सुकाई मियां आया बेटी को अकेला पाकर पैसे का प्रलोभन देकर पास के एक अर्धनिर्मित घर में ले गया और उसके साथ गलत करने का प्रयास करने लगा. मगर वहां के एक मकान से युवक ने देखकर शोर मचाया तो लोग जमा हो गए. मौके का फायदा उठाकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगा. जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पहले जमकर कुटा. इसके बाद सूचना पाकर वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी को दी गई. इधर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई है.
पीड़िता के बयान और मां के लिखित आवेदन पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी सुकई मियां बिहार के गांव जीतवारपुर, थाना गोविंदगंज जिला मोतिहारी का रहने वाला है. वह फिलहाल बोकारो जिला के जगेश्वर विहार स्थित डीलर मनोज मियां के मकान में किराए पर रहता है. वह वहीं से साइकिल से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर गद्दा रजाई की फेरी करता है.
4+