रांची (RANCHI) : नए साल पर सीएम हेमंत ने मंईयां योजना की लाभुकों को खुशियों की सौगात दी. आज नामकुम के खोजा टोली आर्मी ग्राउन्ड में आयोजित मंईयां के सम्मान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बटन दबाकर लाभुकों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए. इस ऐतिहासिक दिन की गवाह झारखंड की 5661791 महिलाएं बनी. खाते में पैसा आते ही महिलाएं खुशी से झूम उठीं.
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को धन्यवाद भी दिया. कहा कि आपने जो आशीर्वाद और सम्मान दिया, उससे हम अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था वो निभाया. कहा कि कहा कि राज्य की आधी आबादी को उसका हक दिलाने का काम करेंगे, आपको आत्मनिर्भर बनाने का भी संकल्प लिया था. इसी को लेकर हमने इतना बड़ा कदम उठाया है.
कहा कि झारखंड की आधी आबादी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार ने यह अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष एक हल के दो बैल की तरह हैं, जब तक दोनों साथ-साथ नहीं चलेंगे, खेती नहीं होगी. महिलाओं को ध्यान में रखे बिना देश और राज्य के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. कहा कि महिलाओं के लिए कई योजनाएं बनीं, लेकिन महिलाओं का विकास नहीं हुआ. झारखंड की महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की क्षमता रखती हैं.
हेमंत सोरेन ने कहा कि अब आप अपने सपनों को साकार करने के लिए खुद ही आगे बढ़ेंगे. हमारी सरकार गरीबों की कई तरह से मदद करती है. सामाजिक सुरक्षा देने के तरीके खोजती है, लेकिन स्वतंत्र रूप से आप अपने परिवार, बच्चों, खेती, रोजगार के लिए सपने नहीं देख पाते थे. आज हमने आपको ऐसी व्यवस्था दी है, जिससे आप सपने देखेंगे और उन सपनों को पूरा करने की क्षमता भी आपके हाथ में होगी.
4+