देवघर(DEOGARH): देवघर में सोमवार को हादसे ही हादसे हो रहे हैं. आज जहां पहले सड़क हादसे की खबर देवीपुर थाना क्षेत्र से आई तो वहीं दूसरी तरफ मधुपुर थाना क्षेत्र में दूसरा सड़क हादसा हुआ है. वहीं, दोनों ही घटना में महिला की ही मौत हुई है. इतना ही नहीं, दोनों दुर्घटना ट्रक से ही हुआ है.
मृतिका अपने भाई के साथ बाइक पर बैठी हुई थी
जिले में हुई पहली घटना की बात करें तो यह घटना देवघर भिरखीबाद मुख्य सड़क पर घटी. वहीं, दूसरी घटना मधुपुर गिरिडीह मुख्य सड़क पर घटी है. बताया जा रहा है कि मधुपुर थाना क्षेत्र के सपहा निवासी रूबी देवी अपने भाई और एक अन्य रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रही थी तभी सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत मौके पर ही हो गई जबकी अन्य दोनों बाइक सवार घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मधुपुर थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. हालांकि, आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया.
रिपोर्ट: ऋतुराज
4+