रांची (RANCHI) : झारखंड में हेमंत सोरेन की मंईयां सम्मान योजना अपनी कृपा बरसाते हुए अपना आशीर्वाद गठबंधन की सरकार को दिया है. अब झारखंड में गठबंधन की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर रही है. चुनाव के दौरान इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कर रहे सीएम हेमंत सोरेन ने हर सभा में मंईयां सम्मान योजना का जिक्र किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोबारा सरकार बनते ही 1000 रुपये प्रतिमाह की राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को दिया जाता है. गांडेय से जेएमएम विधायक और सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन ने इस योजना पर सबसे ज्यादा फोकस किया.
सीएम हेमंत के नेतृत्व में इंडी ब्लॉक ने मंईयां सम्मान योजना को बड़े जोर-शोर से उठाया तो बीजेपी भी पीछे नहीं रही. बीजेपी ने गोगो दीदी योजना का ऐलान किया. इसमें भरोसा दिया गया कि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बनते ही हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं को 2100 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी. इस योजना का जिक्र पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने किया. हालांकि जब झारखंड विधानसभा का रिजल्ट सामने आया तो हेमंत सोरेन पर सीधे तौर पर झारखंड की मंईयां (महिलाओं) ने अपना आशीर्वाद बरसाया है.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. झामुमो ने गठबंधन के साथ मिलकर बहुमत से अधिक सीटें हासिल की हैं. इस शानदार जीत के बाद, हेमंत सोरेन के एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. जेएमएम ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और प्रभावशाली प्रदर्शन किया. इस गठबंधन ने जनता के बीच भरोसे का माहौल बनाया, जिसका नतीजा ऐतिहासिक जनादेश के रूप में सामने आया है. इस जीत ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व को और अधिक मजबूती दी है.
4+