Weather Alert:हिमाचल में हुई बर्फबारी से झारखंड में बढ़ेगी ठंड, 10.5 पहुंचा न्यूनतम तापमान, सावधान रहने की जरुरत

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में ठंड के दस्तक के साथ ही इसमे तेजी से इजाफा भी हो रहा है.जिसकी वजह से शाम होते ही लोग घरों में दुबकने और कंबल के अंदर रहने को मजबूर है.वहीं मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जताया गया है कि आनेवाले समय में राज्य में और ठंड बढ़ेगी.वहीं उतराखंड और हिमाचल के शिमला में हो रही है बर्फबारी का जबरजस्त असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.जिससे कनकनी बढ़ेगी.जिससे लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.
आज शुष्क रहेगा राज्य का मौसम
वहीं आज यानि रविवार के मौसम की बात करें, तो आज राज्य के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा.वहीं दोपहर के समय अच्छी धूप खिलेगी.वहीं इसके साथ ही ठंडी हवा भी चलेगी, जिससे लोगों को धूप और ठंडी हवा का मिला जुला असर लोगों को काफी पसंद आयेगा.वहीं शाम होते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी, जिससे रात को लोगों को जबरजस्त ठंड लगेगी.वहीं इस ठंड से खास कर बच्चों और बुजुर्गों को बचने की जरुरत है.
10.5 पहुंचा न्यूनतम तापमान, सावधान रहने की जरुरत
वहीं पीछले 24 घंटे में राज्य के मौसम की बात करें, तो अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क रहा.वहीं दोपहर के समय अच्छी धूप देखने को मिली.वहीं सबसे अधिक तापमान चाईबासा का 29.4 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं सबसे कम तापमान गढ़वा जिले का 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.जिससे गढ़वा के लोगों को जबरजस्त ठंड का एहसास हुआ.
4+