महुआ और मडुआ देवघर की महिला किसानों को बना रहा आत्मनिर्भर, जानें इसके सेवन से कौन- कौन सी बीमारियां रहती है दूर

झारखंड में महुआ को लोग शराब के रूप में सेवन कर रहे हैं, जो सेहत के लिए काफी नुकसानदेह होता है, लेकिन अब यही महुआ शरीर के लिए लाभदायक तो होगा. वहीं इसके सेवन से कई बीमारियां भी दूर होगी. खासकर महिलाओं की अंदरूनी शक्ति के लिए ये रामबाण होता है. देवघर के मारगोमुण्डा प्रखंड के दर्जनों महिला महुआ से लड्डू बना रही है. इतना ही नहीं मडुवा का खेती कर अधिक सफल भी बन रही हैं.

महुआ और मडुआ देवघर की महिला किसानों को बना रहा आत्मनिर्भर, जानें इसके सेवन से कौन- कौन सी बीमारियां रहती है दूर