दुमका(DUMKA): बिहार में शराबबंदी क्या हुई, शराब माफिया की चांदी हो गई. तस्कर तरीका बदल बदल कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. समय समय पर बिहार की सीमा से सटे झारखंड की उपराजधानी दुमका में इस बात का खुलासा होता है. कभी पुलिस की सक्रियता से तो कभी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर शराब तस्करी का मामला उजागर होता है. ताजा मामला दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का है जहां प्याज लोड पिक अप वैन पलटने पर उसके अंदर से केन बियर की पेटी बरामद हुआ.
प्याज लोड पिकअप वैन में छुपा कर रखा गया था केन बीयर
झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित दुमका जिला के शिकारीपाड़ा के लौरी पहाड़ी चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने प्याज लोड पिकअप वैन से भारी मात्रा में बीयर के कैन बरामद किए हैं. दरअसल बिहार नम्बर का यह पिकअप वैन पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट की ओर से आ रहा था पुलिस को देखते ही वह भागने लगा.
पुलिस को देख चालक ने पिकअप वैन भगाने का किया प्रयास, अनियंत्रित होकर पलटी वैन
कुछ किलोमीटर दूर जाकर कालीपाथर के समीप वैन पलट गया. पिकअप वैन में प्याज लोड था।. लेकिन पुलिस को शक हुआ कि यह आखिरकार भाग क्यों रहा था. वाहन की जब तलाशी ली गई तो उसमें 300 पीस केन बीयर बरामद किए गए. पुलिस गाड़ी को जब्त कर शिकारीपाड़ा थाना ले आई है.
क्या कहना है थाना प्रभारी का
इस बाबत थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि यह बीयर बिहार ले जाया जा रहा था. चालक अमरेश चौरसिया बिहार राज्य के बरौनी, बेगूसराय निवासी है. उसे गिरफ्तार किया गया है. इसमें एएसआई सोमाय किस्कू के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई चल रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+