देवघर(DEOGHAR): अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और किसी कारण से वह बंद है तो सोच समझ कर पुनः सक्रिय करवाए, नहीं तो आपकी गाढ़ी कमाई आपके हाथ से फिसलते देर नही लगेगी. खासकर अगर आपके मोबाइल जो बैंक में रेजिस्टर हो तो सावधानी बरतने की आपको आवश्यकता है. क्योंकि साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी, क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी, कस्टमर केयर अधिकारी बन आपके मोबाइल पर फोन करेंगे. ये शातिर आपको अपनी मीठी-मीठी बातों में ऐसा फंसा लेंगे की आपकी मेहनत की कमाई पलक झपकते गायब कर देंगे. साथ ही ये शातिर साइबर अपराधी आपको तरह-तरह के प्रलोभन देंगे और आपसे सभी जानकारी हासिल कर आपके बैंक खाते से आपकी गाढ़ी कमाई हड़प लेंगे. इसलिए ऐसे लोगों के कॉल से परहेज करें,क्योंकि कोई भी बैंक आपसे किसी गोपनीय चीज़ों की जानकारी नही मांगती है. ऐसे में सिर्फ सजग रहने की आवश्यकता है.
5 साइबर अपराधी के पास से मिला ये समान
दरअसल देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना सहित कररौं और पथरौल थाना पुलिस ने सारठ के जमुआ जंगल मे छापेमारी कर पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. बताया जा रहा है कि ये सभी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले है. क्रेडिट कार्ड, बैंक, कस्टमर केयर अधिकारी बन भोले भाले लोगों से ठगी किया करते थे साथ ही कैशबैक का लालच देने की बात करते हुए बड़ी आसानी से लोगों को ठग लेते थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार 5 अपराधियों के पास से 9 मोबाइल फोन और 10 सीम बरामद किए गए है. वही उन्होंने यह भी बताया कि जब्त सीम में 4 ऐसे नंबर मिले हैं जो प्रतिविम्ब ऐप पर लोड है. पुलिस गिरफ्तार शातिरों से अन्य सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा
4+