धनबाद में सांसद ने किया मोदी @20 का लोकर्पण, जानिए क्या कहा


धनबाद(DHANBAD): भारतीय जनता पार्टी ,धनबाद जिला महानगर ने एक सादे कार्यक्रम में पीएम मोदी पर आधारित किताब मोदी @20 का लोकर्पण स्थानीय परिसदन में शुक्रवार को सांसद पशुपति नाथ सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गई. सांसद ने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं से इस किताब को पढ़ने का आग्रह करते हुए कहा कि इस किताब में मोदी राज में शुरू किए गए लोककल्याणकारी योजनाओं से लेकर पिछले बीस साल में उनके द्वारा किए गए काम को दर्शाया गया है.
विषम परिस्थितियों को कैसे अनुकूल बनाया
इसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने विषम परिस्थितियों के बावजूद एक राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री के पद तक का सफतलापूर्वक निर्वहन करते चले आ रहे है. परिसदन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद पशुपति नाथ सिंह, धनबाद सदर विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, महानगर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय झा, नितिन भट्ट, मानस प्रसून,अमरजीत कुमार, शशि प्रकाश ,डिंपू लाला, मनोज मालाकार,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
4+