TNP DESK: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से अभी तक मात्र भाजपा ने ही अपनी उम्मीदवारी दी है. लगातार चौथी बार इस क्षेत्र से पार्टी ने निशिकांत दुबे पर भरोसा जताया है. भाजपा के अलावा किसी अन्य दल ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. इसी बीच गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से निशिकांत को टक्कर देने के लिए अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच पार्टी ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से ब्रजकिशोर पंडित को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के बाद इस इस पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए पार्टी के प्रत्याशी ब्रज किशोर पंडित ने पार्टी के अलाकमान का आभार व्यक्त किया है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और विकास जैसी मुद्दे को लेकर वह चुनावी मैदान में उतरेंगे. उनकी माने तो इनका सीधे टक्कर भाजपा से होगी। . आपको बता दे की ब्रज किशोर पंडित देवघर के मूल निवासी है और यह मुखिया भी रह चुके है. कुम्हार पंडित समाज से आते है जिनकी संख्या गोड्डा लोकसभा में लगभग डेढ़ लाख है।अगर एक जुट होकर सभी मतदान कर दे दो दिग्गजों का खेल भी गड़बड़ा सकता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+