धनबाद(DHANBAD): लोकसभा चुनाव को देखते हुए धनबाद पुलिस सक्रिय हो गई है. जहां भी अपराध, अवैध शराब की स्टॉक या बिक्री करने की सूचना मिल रही है ,छापेमारी की जा रही है. मंगलवार की शाम वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पंचेत पुलिस ने डीवीसी के क्वार्टर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवेध केन बीयर, बीयर की बोतल बरामद किया. एस डीपीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक लगातार अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी का निर्देश दे रहे है.
इसी के तहत पंचेत ओपी के गोलघर स्थित डीवीसी क्वार्टर में दंडाधिकारी की मौजूदगी में छापेमारी की गई और 4000 केन बीयर और 1000 बोतल बियर जब्त किया गया. मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एसडीपीओ ने कहा कि सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई और उसके बाद यह छापेमारी की गई. धनबाद में उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहे है. होली के पहले भी कई जगहों पर छापेमारी की गई थी, जिसमें भारी सफलता मिली थी. इधर चुनाव को देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गई है और लगातार सफलता मिल रही है.
धनबाद (निरसा )से बिनोद सिंह की रिपोर्ट
4+