दुमका(DUMKA):दुमका के रण में झामुमो की स्टार प्रचारक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की एंट्री धमाकेदार रही.पार्टी प्रत्याशी नलीन सोरेन के पक्ष में रविवार को रामगढ़ प्रखंड के भुस्कीबाडी हटिया मैदान में आयोजित जनसभा में कल्पना सोरेन ने नलीन सोरेन के पक्ष में मतदान की अपील की.उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लिए दिल्ली अब दूर नहीं, सिंघासन खाली करो. कल्पना ने कहा कि झारखंड में सम्पन्न 3 चरण के मतदान में मतदाताओं ने गठबंधन के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. झारखंड औऱ इंडिया गठबंधन दिल्ली पहुंच रहा है.
बीजेपी शासित केन्द्र सरकार गैर बीजेपी शासित राज्यों के विकास के प्रति उदासीन है!
कल्पना ने कहा कि देश में पूरी तरह अराजकता का माहौल है.जाति - धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है.पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बारे में कहा कि झारखंड सरकार ने अपने हक का पैसा केन्द्र सरकार से मांगा तो उन्हें गलत मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया. बीजेपी शासित केन्द्र सरकार गैर बीजेपी शासित राज्यों के विकास के प्रति उदासीन है,कहा कि झारखंड के 11 लाख गरीबों का राशनकार्ड केन्द्र सरकार के द्वारा रद्द कर दिया गया.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लाभार्थियों का पैसा बीजेपी शासित राज्यों को दे दिया गया. लेकिन आपके बेटे आपके भाई हेमंत सोरेन ने 20 लाख गरीब परिवारों को हरा राशनकार्ड देने के साथ ही राशन देने का भी काम किया.
नलीन सोरेन के पक्ष में मांगा वोट
वहीं झारखंड सरकार की तारीफ करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों को आबुआ आवास देकर केन्द्र की ओछी राजनीति का करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राज्य की 14 मे से 11 सीटों पर चुनाव हो चुका है.इन सभी सीटों पर हमारे गठबंधन की काफी अच्छी स्थिति है.अब अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होने वाला है, बीजेपी के बड़े बड़े हेलीकॉप्टर दुमका औऱ देवघर में दिखाई देंगे, लेकिन बीजेपी वालो को वोट के माध्यम से करारा जवाब देना है. कल्पना सोरेन ने मंच से राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र करते हुए अपना एक एक मत नलीन सोरेन के पक्ष में देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.कल्पना सोरेन ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद हैलिपैड के चारों ओर मौजूद लोगों का अभिवादन किया. भीषण गर्मी और अचानक आई तेज बरसात के बाबजूद कार्यक्रम में डटे लोगों का आभार प्रकट किया.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+