देवघर(DEOGHAR):गोड्डा लोकसभा जिसे झारखंड का सबसे हॉट सीट माना गया है.यहां से बीजेपी ने निशिकांत दुबे पर भरोसा जताया है.निशिकांत दुबे झामुमो और कांग्रेस पर लगातार प्रहार करते रहे है.इन्होंने जो कहा वह पूरा होता है.जैसे हेमंत सोरेन जायेंगे जेल,झामुमो पार्टी में बिखराव की बात शुरू से कहते आ रहे है,उसी अनुरूप झारखंड में हो भी रहा है.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने प्रदीप यादव पर भरोसा जताया है.प्रदीप यादव झारखंड के वैसे नेता माने जाते हैं, जिन्होंने अपने वक्तव्य से पूरे विधानसभा हो या क्षेत्र सभी पर भारी ही पड़ते हैं.गोड्डा के 13 लाख 91 हजार 960 मतदाता किसको सांसद बनाते है,वह कल पता चलेगा,लेकिन आज रात सभी प्रत्याशियों के लिए भारी और आखरी है.
महिलाओं का मत प्रतिशत क्या कहता है
1 जून को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का मतदान संपन्न हुआ जिसका परिणाम कल यानी 4 जून को आएगा.लोकसभा में 68.63 प्रतिशत मतदान हुआ.13 लाख 91 हज़ार 960 मतदाता को कल नया सांसद मिलने जा रहा है.चाहे वह निशिकांत के रूप में हो चाहे प्रदीप के रूप में हो.इस बार चुनाव में पुरुष की अपेक्षा महिलाओं ने 7.49 प्रतिशत ज्यादा मतदान किया.महिलाओं द्वारा जमकर किये गए वोट से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा की जा रही है.लोगों का मानना है कि मोदी जी की योजनाओं से प्रभावित होकर सभी महिलाओं ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया तो दूसरी तरफ ये भी चर्चा की जा रही है कि इस बार मुस्लिम, हरिजन, आदिवासी महिलाओं ने खुलकर प्रदीप यादव के पक्ष में मतदान किया है.लोगो की चर्चा ने उम्मीदवारों की नींद उड़ा दी है।हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
विधानसभा वार मतगणना के लिए इतना टेबल और राउंड बनाया गया
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का मतगणना गोड्डा स्थित सिकटिया पॉलीटेक्निक परिसर के भवन में कल सुबह 8 बजे से किया जाएगा.गोड्डा लोकसभा में 6 विधानसभा आता है.विधानसभा क्षेत्र जरमुंडी के लिए 14 टेबल बनाया गया है, जहां 22 राउंड तक मतगणना होगा.मधुपुर के 16 टेबल जहां 26 राउंड में तक गिनती होगा.देवघर विधानसभा के लिए 18 टेबल पर 26 राउंड तक मतगणना किया जायेगा.गोड्डा के लिए 25 राउंड तक गिनती 16 टेबल पर होगा.जबकि पोड़ैयाहाट विधानसभा के लिए 16 टेबल पर 24 राउंड तक गिनती होगी और महगामा विधानसभा के लिए 18 टेबल बनाया गया है और यहां 22 राउंड तक गिनती का कार्य संपन्न किया जाएगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+