धनबाद(DHANBAD): छठे चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार को थम गया है. झारखंड में 25 मई को चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. धनबाद, गिरिडीह, रांची और जमशेदपुर लोकसभा सीटों पर 23 मई की शाम 5 बजे से प्रचार का शोर थम गया है .चारों सीटों पर शनिवार को मतदान होगा. इन चारों सीटों पर सबसे अधिक मतदाता धनबाद लोकसभा सीट पर हैं. धनबाद में 22 , 85,237 मतदाता हैं. वैसे पूरे देश में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की कुल 58 सीटों पर मतदान होना है. आखिरी क्षण में अपने वोटर को बूथ तक ले जाने की सफलता ही जीत और हार तय करेगा.
छठे चरण में आठ राज्यों की सीटों पर चुनाव
राजनीतिक पंडितों के अनुसार छठे चरण की लड़ाई पूरे देश में दिलचस्प है और कई सीटों पर संघर्ष कांटे का है. आखिरी क्षण में अपने वोटर को बूथ तक ले जाने में सफलता ही आंकड़ों की कहानी लिखेगी. इस चरण में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर चुनाव होने हैं. दिल्ली से सटे हरियाणा की सभी सीटों पर भी इस चरण में पॉलिटिकल पार्टियों की परीक्षा होनी है. छठा चरण ऐसा है, जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं थी और भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की थी. इस चरण में भाजपा और कांग्रेस के साथ क्षेत्रीय दलों के प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. छठे चरण में जिन आठ राज्यों की सीटों पर चुनाव होने हैं, इनमें उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की आठ, हरियाणा की 10, दिल्ली की सात, पश्चिम बंगाल की आठ, झारखंड की चार, ओडिसा की 6 और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है.
अंतिम चरण में झारखंड के संथाल में 1 जून को वोटिंग
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड के संथाल में 1 जून को वोटिंग होनी है. पार्टियां अब संथाल परगना में ताकत झोंक रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 मई को जामताड़ा और मधुपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को दुमका एयरपोर्ट पर चुनावी सभा करेंगे
उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देवघर के मोहनपुर में सभा को संबोधित करेंगे .इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को दुमका एयरपोर्ट पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड की जिन चार सीटों पर 20 मई को मतदान होना है उनमें सबसे अधिक वोटर धनबाद में है. धनबाद में पूरी तैयारी कर ली गई है. लोकसभा चुनाव के लिए धनबाद जिले को 283 सेक्टर में बांटा गया है. 6 सुपर जोन तथा 19 जोन बनाए गए हैं. हर सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. 6 सुपर तथा 19 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. 95 माइक्रो आब्जर्वर के साथ पुलिस की भी तैनाती की गई है. चुनाव के लिए जिले को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 43 कंपनियां मिली हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+