धनबाद(DHANBAD): झारखंड मुक्ति मोर्चा ने टुंडी के विधायक मथुरा महतो को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही संभवत पहली बार मथुरा महतो के परिवार वाले मथुरा महतो को वोट करेंगे. जी हां, ऐसा इसलिए होगा कि मथुरा महतो अभी तक टुंडी विधानसभा से चुनाव लड़ते थे. उनका घर टाटा सिजुआ में है और यह इलाका बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. लेकिन इस बार मथुरा महतो के घर वाले गिरिडीह लोकसभा चुनाव के लिए मथुरा महतो को वोट कर पाएंगे. क्योंकि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र भी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है.
मथुरा महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता माने जाते हैं. पहली बार वह लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. इसी प्रकार दुमका लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. यहां भी एक इतिहास बनता दिख रहा है, कि पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दुमका लोकसभा से शिबू सोरेन के परिवार से अलग के किसी को टिकट दिया है. 2019 में तो शिबू सोरेन ने खुद ही चुनाव लड़ा था. लेकिन वह भाजपा के सुनील सोरेन के हाथों पराजित हो गए थे. इस बार शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा के टिकट पर दुमका से चुनाव लड़ रही है. सीता सोरेन अभी हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थी. वैसे इस बार गिरिडीह और दुमका में लड़ाई दिलचस्प होने की संभावना है. गिरिडीह में आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी फिर से जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे, तो दुमका में भाजपा भी सीट जीतने की ताकत झोंकेगी. भाजपा ने सीता सोरेन को टिकट देकर गठबंधन को दुमका में जोड़ का झटका दिया है .संथाल परगना के राजमहल सीट पर तो सिटिंग एमपी को ही झारखंड मुक्ति मोर्चा टिकट देगा, लेकिन गोड्डा सीट पर लोगों की टकटकी लगी हुई है कि महागठबंधन किसे उम्मीदवार बनाता है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+