पलामू(PALAMU): जिले के हरिहरगंज बंजारी मोहल्ला स्थित ब्लूमिंग बड्स ग्लोबल स्कूल परिसर में झारखंड-बंगाल फ्राइट कैरियर प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में बुधवार की रात आग लग गई. इस हादसे में लगभग 80 लाख का सामान जलकर खाक हो गया. गोदाम में बुधवार की शाम एक ट्रक ट्रांसपोर्ट का माल उतारा गया था. गोदाम संचालक अरुणजय ठाकुर ने संभावना जताई है कि अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाई गई है.
मोटर पंप और डीजल पंप से पाया गया आग पर काबू
वहीं, गोदाम के बाहर खड़े मारुति वैन भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया है. साथ ही स्कूल के ऑफिस को भी आंशिक क्षति पहुंची है. गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं उठता देख संचालक को इसकी सूचना दी. बाद में लोगों ने मोटर पंप और डीजल पंप के सहारे आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना पाकर एसआई प्रकाश कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे.
आग लगाने की संभावना प्रबल
जांच के दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल के मेन गेट के समीप लगे सीसीटीवी कैमरा को उखाड़ दिया गया है. इससे किसी व्यक्ति के द्वारा आग लगाने जाने की संभावना प्रबल हो गई है. वहीं, आग लगने की सूचना पाकर समाजसेवियों और बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जुटें. साथ ही बदहवास पीड़ित परिवार को लोगों ने सांत्वना दिया.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू
4+