रांची - देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है जिसके लिए चुनाव प्रचार भी थम गया है. लोकसभा की 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. लेकिन झारखंड की बात करें तो यहां पर चार चरणों में मतदान होंगे. झारखंड के पहले चरण के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने का शेड्यूल है. इसके तहत 25 अप्रैल तक नामांकन का पर्चा भरा जा सकेगा.
जानिए किन लोकसभा सीटों पर शुरू होगा नामांकन
झारखंड में 14 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से चार लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना 18 अप्रैल को प्रस्तावित हैं. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम लोकसभा सीटों के लिए मतदान 13 may को होगा. 29 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को की जाएगी.
जानिए इसके बारे में विस्तार से
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर प्रत्याशी हैं .भाजपा ने उन पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. अर्जुन मुंडा 23 अप्रैल को खूंटी में नामांकन का पर्चा भरेंगे. इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. एक चुनावी सभा का भी आयोजन होगा. पलामू लोकसभा सीट से बीडी राम भी 23 अप्रैल को नामांकन का पर्चा भरेंगे और वही सिंहभूम लोकसभा सीट पर गीता कोड़ा 22 अप्रैल को नामांकन का पर्चा भरेंगी. उनके नामांकन के वक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. गठबंधन की ओर से जोबा मांझी झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी के तौर पर 23 अप्रैल को सिंहभूम लोकसभा सीट पर नामांकन का पर्चा भरने की सूचना है. पलामू लोकसभा सीट पर राजद की ममता भूईंया चुनाव मैदान में हैं. लोहरदगा सीट से कांग्रेस की ओर से सुखदेव भगत प्रत्याशी बनाए गए हैं. भाजपा की ओर से समीर उरांव प्रत्याशी बनाए गए हैं. कांग्रेस की ओर से खूंटी लोकसभा सीट पर कालीचरण मुंडा को प्रत्याशी बनाया गया है.
4+