धनबाद(DHANBAD) : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बीच अचानक धनबाद कोयलांचल सियासी अखाड़ा बनता हुआ दिख रहा है. 4 फरवरी को यानि एक ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रैली होने वाली है. दोनों नेता जनसभा कर अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन करेंगे. इन सबके बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भी न्याय यात्रा होगी. बताया जाता है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की झारखंड में छह फरवरी के बाद इंट्री होगी. हालांकि 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन की भी चर्चा तेज है. आखिर धनबाद अचानक राजनीति का सेंटर क्यों बन रहा है?
रैली के जरिए फूकेंगे चुनावी बिगुल
आने वाले दिनों में कई कद्दावर नेता झारखंड पहुंचने वाले हैं. जिससे राजनीतिक तौर पर गहमागहमी ज्यादा रहेगी. हलांकि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा है कि झारखंड में लोकसभा चुनाव का बिगूल पीएम मोदी और सीएम हेमंत सोरेन इसी रैली के जरिए फूकेंगे. एक ही दिन कार्यक्रम होने से भाजपा और झामुमो समर्थकों के बीच टकराव की भी आशंका है. दोनों दलों के कार्यकर्ता सतर्क हैं.
हर्ल खाद कारखाना सिंदरी का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्ल खाद कारखाना सिंदरी का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. हर्ल खाद कारखाना सिंदरी का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित कर चुनावी बिगूल फूकेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने दी. सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे धनबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे.
झामुमो का स्थापना दिवस पर होगी सीएम हेमंत सोरेन की सभा
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 52वां स्थापना दिवस समारोह चार फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में शाम को होगा. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा होगी. इस आयोजन में हजारों लोग पारंपरिक हथियारों के साथ सभा स्थल पहुंचेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चौड़े पंडाल में बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम अपराह्न चार साढ़े चार बजे तक कार्यक्रम चलेगा. कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक समेत कई झामुमो नेता भी मौजूद रहेंगे.
फरवरी में राजनीति का सेंटर रहेगा धनबाद
पीएम और सीएम के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा करते हुए धनबाद पहुंच रहे हैं. झारखंड की राजनीति में धनबाद का महत्व अचानक से बढ़ गया है. सभी प्रमुख कार्यक्रम अचानक इसी जगह हो रहे हैं. धनबाद में बन रहे इस राजनीतिक घमासान को लेकर पुलिस विभाग की अलर्ट है. भाजपा और झामुमो कार्यकर्ता औऱ समर्थकों में टकराव भी की संभावना है. इसे लेकर प्रशासन अभी से अलर्ट मोड पर है।
9-10 फरवरी को राहुल गांधी की होगी न्याय यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की झारखंड में छह फरवरी के बाद इंट्री होगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि रूट चार्ट अभी तैयार हो रहा है. नौ या दस फरवरी को यात्रा धनबाद में प्रवेश करेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी धनबाद में लोगों को संबोधित करेंगे. धनबाद, गिरिडीह, राजमहल, हजारीबाग, रांची, खूंटी, जमशेदपुर समेत आठ से दस लोकसभा क्षेत्रों में यह यात्रा जाएगी.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
4+