साहिबगंज(SAHIBGANJ):राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा के धर्म पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम ने छोड़ा पति विजय हांसदा का साथ. शादी के महज चार साल 7 महीने में ही कैथरीन हेम्ब्रम ने अपने पति के साथ छोड़ दिया. आज सांसद विजय हांसदा के धर्म पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम का अंतिम संस्कार होगा. साहिबगंज जिले के राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा की धर्मपत्नी कैथरीन हेम्ब्रम के शव का आज ईसाई रीति-रिवाज से शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिसकी जानकारी देते हुए झामुमों के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने बताया कि सांसद विजय हांसदा के धर्म पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम का समय से पहले देहांत हो जाना झामुमों परिवार को एक अपूर्णीय क्षति हुई. आगे बताया कि इस दुःखद घड़ी में हम सब हांसदा परिवार के साथ है.
आज होगा अंतिम संस्कार
साथ ही आ ज उनके पत्नी की शव को बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के कालीतल्ला गाँव के समीप स्तिथ पेट्रोल पंप के पास ईसाई रीति-रिवाज से उनके शव का अंतिम संस्कार निर्धारित समय 2 बजे किया जा एगा.ज्ञात हो कि देश के राज्यधानी दिल्ली एम्स में कई महीनों से ईलाज चल रहा था.इसी कड़ी में शुक्रवार की देर रात कैथरीन हेम्ब्रम की मौत हो गई.आगे बताया जा रहा है कि सांसद विजय हांसदा और कैथरीन हेम्ब्रम की शादी ईसाई धर्म को साक्षी मानकर 7 जनवरी 2020 को विवाह बंधन में बंधे थे.लेकिन उनके असमय निधन से परिजनों व झामुमो परिवार के राजनीतिक गलि यारों में शोक की लहर दौड़ गई है.
मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी अंतिम संस्कार मे होंगे शामिल
आगे आपको बता दें कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन हेम्ब्रम पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के नल हटी के लखनमारा गांव की रहने वाली है.लेकि न कैथरीन हेम्ब्रम के परिवार मूल रूप से झारखं ड के ही निवासी रहे है.कैथरीन हेम्ब्रम के पिता दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के भुईभा गा के चर्चित पत्थर व्यवसायी हैं.हालांकि आज कैथरीन हेम्ब्रम के अंतिम संस्कार के इस दुःखद घड़ी में झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनके पत्नी कल्पना सोरेन,व महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी,सांसद नलिन सोरेन सहित कई अन्य झामुमों परिवार के कई विधायक व मंत्री शामिल हो रहे है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+