लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने नक्सल प्रभावित दो पंचायतों को लिया गोद, कहा करूंगा इनका विकास


गिरीडीह (GIRIDIH): जिले के डुमरी अनुमंडल के नक्सल प्रभावित दो पंचायतों को गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने गोद लिया है. इस दौरान सांसद आदर्श ग्राम मधगोपाली और परसाबेडा पंचायत में समीक्षात्मक बैठक किया गया. जहां गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकडा सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित जिला और प्रखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सांसद सहित डीसी ने ग्रमीणों को केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही लोगों से गांव की समस्याओं को सुना.
अगले छह महीनों में फिर एक बार होगी समीक्षात्मक
कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि मधगोपाली और परसाबेडा पंचायत डुमरी में बहुत पिछडा हुआ पंचायत है. जिसके विकास को लेकर दोनों पंचायतों को सांसद आदर्श ग्राम के तहत गोद लिया गया है. इसको लेकर सांसद ने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि गांव में कैंप लगा कर जो भी लोगों की जनसमस्या है उसे दूर करें. इसमें मुख्य रूप से आवास योजना, पेंशन योजना, पेयजल और स्वच्छता विभाग की समस्या शिक्षा की व्यवस्था सहित सड़क बिजली की समस्याओं को दूर करने की हिदायत दी है. वहीं कार्यक्रम में लोगों ने बिजली पानी सड़क शिक्षा सहित अधिकारियों के फोन नहीं उठाने की शिकायत डीसी और सांसद से की है. फिलहाल सांसद ने कहा की अगले छह महीनों के बाद फिर समीक्षात्मक बैठक की जाएगी और देखा जाएगा कि बीते छह महीने में कितना काम हुआ और कितना बाकी है. सांसद के इस पहल से लोगों में काफी उत्साह का महौल देखा गया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+