धनबाद(DHANBAD):बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रविवार को धनबाद में थे .उन्होंने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया. प्रदेश अध्यक्ष जिस प्रकार हेमंत सोरेन को टारगेट करते थे ,उसी प्रकार मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को भी निशाने पर रख रहे हैं. उन्होंने धनबाद में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाना पड़ा है .राज्य का मुख्यमंत्री तो बदल गया लेकिन कार्य संस्कृति वही है . अ बुआ आवास योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है .लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा प्रखंड मुख्यालयों में 4 मार्च को बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करेगी.
जेएमएम ने 27 को रांची के पुराना विधानसभा मैदान में संकल्प सभा का ऐलान किया है
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी चुप रहने वाले नहीं हैं. वह भी विपक्ष को निशाने पर रख रहे हैं. रांची में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार का काम देखकर विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. इस दर्द को और बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, गांव किसान, युवा शहर हर क्षेत्र में विकास कार्यों को तेज कर एक नया जन आंदोलन शुरू करना है. मुख्यमंत्री रविवार को झामुमो की ओर से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में काफी संख्या में लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की .झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 27 फरवरी को रांची के पुराना विधानसभा मैदान में संकल्प सभा का ऐलान किया है .
कार्यक्रम चाहे जो भी हो लेकिन बातें घुमा फिरा कर लोकसभा चुनाव की ही होती है
सीएम ने कहा कि आंदोलनक की बदौलत हमें यह झारखंड राज्य मिला है .हेमंत सोरेन सुदूर गांव में भी हर एक घर तक योजना पहुंचाने का काम कर रहे थे. इसी को देखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार ने साजिश के तहत उनको जेल भेजा है. कहा कि यह मिलन समारोह एक जन आंदोलन की शुरुआत है. आने वाले दिनों में यह बड़ा रूप लेगा. वैसे चुनाव का समय आ गया है. अब नेताओं की वाणी और तीखी होगी. आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज होगा. कार्यक्रम चाहे जो भी हो लेकिन बातें घुमा फिरा कर लोकसभा चुनाव की ही होती है. यह सिलसिला शुरू हो गया है.
महागठबंधन भी 2024 में लोकसभा में अपनी ताकत बढ़ाने में जी जान से जुट गया है
धनबाद के कार्यक्रम में सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि धनबाद बीजेपी की गारंटी वाली सीट है. इस पर बाबूलाल मरांडी बोले की गारंटी वाली सीट अच्छी बात है लेकिन पिछले चुनाव से 10% ज्यादा वोट का लक्ष्य तय कर चुनाव की तैयारी करनी होगी. वैसे झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में हेमंत सोरेन द्वारा शुरू किए गए नियुक्ति कार्यक्रम ,विकास कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है .झारखंड में एनडीए के लिए भी बड़ा लक्ष्य है तो महागठबंधन भी 2024 में लोकसभा में अपनी ताकत बढ़ाने में जी जान से जुट गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+