लोकसभा चुनाव रिजल्ट: खूंटी सबसे पहले और चतरा कोडरमा का देर से आसकता है परिणाम!आयोग की तैयारी पूरी


रांची(RANCHI): झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर मतगणना मंगलवार को होनी है. सुबह आठ बजे से वोट की गिनती सभी 14 मतगणना सेंटर पर शुरू कर दी जाएगी.सेंटर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे EVM की गिनती शुरू कर दी जाएगी. पोस्टल बैलेट के लिए 467 और EVM के लिए 1492 टेबल पर गिनती होनी है. मतगणना से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन भवन में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की।गिनती शुरू कर दी जाएगी. वहीं EVM से गिनती 8.30 बजे शुरू कर दी जाएगी. इस दौरान पोस्टल बैलेट के लिए की गिनती 467 टेबल और EVM से 1492 टेबल पर गिनती होनी है. पोस्टल बैलेट गिनती को लेकर 19 हॉल है. राजमहल ,गोड्डा, कोडरमा, गिरिडीह में दो हॉल है बाकी अन्य सेंटर में एक एक हॉल है.
राजमहल 23, दुमका 24, गोड्डा 26, कोडरमा और चातरा 27, गिरिडीह19, धनबाद 25, रांची 20, जमशेदपुर21, सिंहभूम 21,खूंटी 16, लोहरदगा 20, पलामू 22 और हजारीबाग 21 राउंड में गिनती होनी है. सबसे कम 16 राउंड खूंटी में है.
4+