Lok Sabha Election 2024: झारखंड में दल बदलू नेताओं पर कांग्रेस बीजेपी दिखा रही अधिक भरोसा! दलों के समर्पित कार्यकर्ता पूछ रहे सवाल, कब आयेगी उनकी पारी?   

जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दल बदल भी तेज होता जा रहा है. झारखंड में भी एनडीए हो या इंडिया ब्लॉक दल बदल कर आ रहे नेताओं पर अधिक भरोसा कर रहे हैं. इंडिया ब्लॉक ने हजारीबाग से जेपी पटेल को प्रत्याशी बनाया है.  जेपी पटेल झारखंड मुक्ति मोर्चा से राजनीति शुरू की, फिर बीजेपी में आए और अब कांग्रेस में आ गए हैं. अक्टूबर 2019 में बीजेपी में गए. बीजेपी में विधायक का चुनाव जीतने के बाद अब लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो गए और कांग्रेस ने उन्हें हजारीबाग से उम्मीदवार बना दिया है .लोहरदगा से कांग्रेस के प्रत्याशी बने सुखदेव भगत ने भी कांग्रेस से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी के पास चले गए. 2022 में फिर कांग्रेस में वापसी की. उसके बाद कांग्रेस ने उन्हें दूसरी बार उम्मीदवार बना दिया है .अब एनडीए की बात की जाए तो केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी 2019 में लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुई. बीजेपी के पूर्व सांसद डॉ रविंद्र राय का टिकट काटकर अन्नपूर्णा देवी को उम्मीदवार बनाया गया. बीजेपी में शामिल होकर कोडरमा से चुनाव लड़ी और विजई रही.  

Lok Sabha Election 2024: झारखंड में दल बदलू नेताओं पर कांग्रेस बीजेपी दिखा रही अधिक भरोसा! दलों के समर्पित कार्यकर्ता पूछ रहे सवाल, कब आयेगी उनकी पारी?