लोहरदगा:राज्य गठन के 24 साल बाद भी नहीं बदली चारागादी गांव की तकदीर! गांव से बाहर निकलने के लिए तैरनी पड़ती है तीन नदियां,पढ़ें क्या कहते हैं ग्रामीण  

झारखंड राज्य गठन के लगभग 24 साल पूरे हो चुके है. झारखंड की मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार अपने 4 साल का कार्यकाल पूरा करने का जश्न मना चुकी है, और हम देश का 78वां गणतंत्र दिवस कल यानि 26 जनवरी को मनाने वाले है, लेकिन आज भी झारखंड के लोहरदगा जिले का एक गांव ऐसा है जहां आज भी सड़क और पुल पुलिया सहित मूलभूत सुविधाएं  ग्रामीणों को नसीब नहीं हो पाई है. लोहरदगा और लातेहार जिला के सीमा पर स्थित सलगी पंचायत के इस चारागादी गांव के ग्रामीणों की बदनसीबी है कि आज भी ग्रामीण गांव से बाहर जाने के लिए तीन नदियों में डूबकर बाहर जाते है, क्योंकि किसी भी नदी पर पुल नहीं है, सड़क की जगह पगडंडियां ही है.

लोहरदगा:राज्य गठन के 24 साल बाद भी नहीं बदली चारागादी गांव की तकदीर! गांव से बाहर निकलने के लिए तैरनी पड़ती है तीन नदियां,पढ़ें क्या कहते हैं ग्रामीण