लोहरदगा (LOHARDAGA) : झारखंड स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. राज्य में हर ओर कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार की ओर से कई योजनाओं और रोजगार की सौगात दी जा रही है. इसी कड़ी में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा शंख नदी के समीप स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं माल्यार्पण के बाद जिला मुख्यालय मैदान में राज्य स्थापना दिवस समारोह सह विकास मेला का आयोजन किया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी का आना अच्छा संदेश - डॉ उरांव
इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ उरांव ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी का झारखंड आगमन अच्छा संदेश है. राज्य में विकास भी इनके साथ प्रदेश में आया है. साथ ही इन्होंने कहा की राज्य का विकास उतना नहीं हो पाया जितना होना चाहिए. लेकिन सरकार इस दिशा में निरंतर अच्छा कार्य कर रही है.
8.50 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण
राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा की राज्य के विकास में कार्य किया जा रहा है. साथ ही इन्होंने पीएम के आगमन पर राज्य में किसी भी तरह का लाभ नहीं होने की बात कही. श्री साहू ने कहा की राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन का किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा. राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय मैदान में 8.50 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण करने का काम किया गया.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन
4+