लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि अपराधी ने गोवर्धन उरांव नामक अधेड़ पर गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए. गोली गोवर्धन के सर में लगी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पलात में भर्ती कराया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति ठीक बताई. हालांकि सर में अभी भी गोली फसे होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं घायल के बेटे ने जमीनी विवाद को लेकर पिता पर गोली चलने की आशंका जताई है.
जमीन विवाद में चली गोली
गोवर्धन उरांव के बेटे की माने तो जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया कि उनका घर निर्माण कार्य में लगा है और फिलहाल दीवार में प्लास्टर का काम चल रहा है. गोवर्धन यहीं खड़े होकर काम देख रहे थे, कि तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जब तक पूरी परिवार घटनास्थल पहुंच पता तब तक गोवर्धन को गोली लग चुकी थी. घटना की सूचना सेन्हा पुलिस को दी गई. और घायल को सदर अस्पताल प्राथमिक इलाज के भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+