देवघर (DEOGHAR) : देवघर पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल के साथ 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी जसीडीह थाना क्षेत्र से की गई. सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी.
14 दिसंबर की घटना
बता दें कि 14 दिसंबर को अराधियों ने जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी के पास बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़ित के लिखित शिकायत पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए जसीडीह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. उसी के निशानदेही पर दो अन्य को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद हुई.
सघन पूछताछ कर रही पुलिस
बता दें कि गिरफ्तार रमेश दास, दीपू कुमार और संतोष यादव तीनों जसीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस इनको न्यायालय में भेजने से पहले इनसे कड़ाई से पूछताछ कर इनके अन्य नेटवर्क की जानकारी प्राप्त कर रही है. गिरफ्तार हुए अपराधी के अनुसार गिरोह द्वारा लूट की मोटरसाइकिल को मात्र 3 हज़ार रुपया में बेच दिया जाता था.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+