लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा में छठ पर्व को लेकर तालाबों की साफ-सफाई का काम अंतिम चरण में है. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने कहा कि लोहरदगा नगर परिषद के अधीन पड़ने वाले सभी नदी तालाबों को कल तक छठ व्रतियों के लिए तैयार कर लिया जाएगा. ब्लीचिंग से साफ-सफाई के बाद चूना डालने का काम किया जाएगा. नगर परिषद के स्वच्छता कर्मियों के सहयोग से तालाबों की साफ सफाई की जा रही है. दुर्गा पूजा के पश्चात ही इन तालाबों की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया था. ताकि समय पर छठ व्रतियों के लिए घाट तैयार हो सके,और इस दिशा में अंतिम रूप देने का कार्य किया जा रहा है. सड़कों की साफ सफाई की दिशा में भी कदम उठाया जा रहा है.
छठ का बाजार गुलज़ार
वहीं दूसरी तरफ लोहरदगा के बाजार में छठ पर्व को लेकर गुमला का बना सूप,दौरा, टोकरी सहित अन्य सामानों की बिक्री हो रही है. बाजार में इन सूपो और दौरा की कीमत सौ से दो सौ रुपए है. मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के द्वारा इसे छठ पर्व के मद्देनजर वर्षों से बेचा जा रहा है. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार में बांस के बने दौरा,सूप और अन्य सामानों की मांग बढ़ी है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+