लोहरदगा (LOHARDAGA) : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को खतियानी जोहार यात्रा के तहत लोहरदगा पहुंचे थे. उनके आगमन को लेकर मुख्यालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. लोहरदगा और आसपास के क्षेत्र से लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहीं देर रात कार्यक्रम में हिस्सा लेकर घर वापस लौट रहे युवक की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. सदर थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर यह घटना घटी. सूचना पर पुलिस के साथ पूर्व विधायक सुखदेव भगत घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजा.
कौन-कौन हुए घायल
पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के चिरी पुल के पास की है. जहां बाइक और ऑटो की टक्कर में युवक अमृत उरांव की मौत हो गई. वहीं ऑटो सवार 9 वर्ष का बालक संस्कार उरांव ग्राम बराटपुर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. मौके पर ग्राम हनहट निवासी जेहालू उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं सदर थाना क्षेत्र के जुरिया रोड़ में बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक 15 वर्षीय युवक आर्यन उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बाइक में सवार दो अन्य बालक को हल्की चोट आई है. आर्यन कुजूर को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+