लोहरदगा(LOHARDAGA):लोहरदगा जिले में हाथियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर हाथियों के झुंड़ ने कुडू क्षेत्र में घुसकर जमकर उत्पात मचाया, और खेतों में लगे फसल के बर्बाद कर दिया, तो वहीं तीन घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं हाथियों के डर से टाटी गांव के लोग दहशत में जीने को मजबूर है.
17 हाथियों के झुंड ने टाटी गांव में जमाया डेरा
वहीं मामले पर डीएफओ ने बताया कि 17 हाथियों का झुंड पिछले कुछ महिनों से लातेहार के जंगल में था, आज सुबह लोहरदगा के टाटी गांव में पहुंच गया, और उत्पात मचा रहा है. जिसमे तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसलिए जिला के बॉर्डर इलाके में रहने वाले ग्रामीणों को सजग रहने की आवश्यकता है.
वन विभाग ने लोगों से की यह अपील
वहीं वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को आज सुबह ही शौच के लिए खेत की ओर जाने और घर में महुआ रखने से मना किया गया है. और सावधानी बरते की सलाह दी गई है. हाथियों के नजदीक जाने से खतरा बढ़ने की बात कही गई है. वहीं हाथियों के आने पर टीना बजाने और सजग रहने की अपील भी डीएफओ ने जिलावासियों से किया है.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+