रांची (RANCHI): होली का त्योहार नजदीक आते ही एक तरफ जहां युवाओं में इसकी तैयारी जोरों से की जाती है. तो वहीं दूसरी ओर अवैध शराब के तस्कर सक्रिय हो जाते है. ऐसा इस लिए क्योंकि होली में शराब की खफत कितनी होती है, यह किसी से छिपा नहीं है. वहीं अगर बात झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार की करे तो वहां शराब बंदी है, जिसका फायदा शराब तस्कर उठाते हैऔऱ छोटे-बड़े पैमाने में शराब की तस्करी बिहार कर अपना मुनाफा कमाते है. इसी के तहत होली को देखते हुए छोटे-बड़े शराब तस्कर सक्रिय हो गए है औऱ बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी तस्कर अलग-अलग तरीकों से वहां शराब बेचने की कवायत में लग गए है. ताकि बड़ा मुनाफा कमाजा जा सके. वहीं होली को देखते हुए झारखंड के रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था भी बड़ा दी गई है.
हटिया रेलवे स्टेशन से तीन तस्कर गिरफ्तार
इसी कड़ी में रांची के हटिया स्टेशन से आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल होली त्योहार को देखते हुए सभी रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ताकी रांची से शराब की तस्करी ना हो. इसी के तहत हटिया स्टेशन की भी सुरक्षा व्यवस्था आरपीएफ के द्वारा बढ़ा दी गई थी. इसी बीच आज आरपीएफ और फ्लाइंग टीम के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से अवैध शराब की खेप बरामद की है. जानकारी के अनुसार तीन तस्कर शराब बिहार लेकर जाने के फिराक में थे. लेकिन आरपीएफ ने उनकी प्लानिंक नाकाम कर दी औऱ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार तीनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
4+