जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में स्थित राजेंद्र विद्यालय में आज परिजनों ने जमकर बवाल काटा. घंटों स्कूल कैंपस में छात्र छात्राओं के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों को सही ढंग से नहीं पढ़ाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करते रहे.आपको बता दें कि 9वीं और 11वीं क्लास के लगभग 100 से ज्यादा बच्चे स्कूल में फेल हो गए है, जिसके खिलाफ परिजनों का गुस्सा फूटा और आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंच गये.
परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नही बनी
वहीं स्कूल पहुंचकर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नही बनी, तब जा कर परिजनों ने स्कूल कैम्पस में ही हंगामा करना शुरू कर दिया, घंटो हंगामे के बाद मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद पूरे मामले को शांत करवाया.
स्कूल प्रबंधन पर बच्चों को सही ढंग से पढ़ाई नही करवाने का आरोप
आपको बता दें कि सभी परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को सही ढंग से पढ़ाई नही करवाता है, जिसकी वजह से इतनी संख्या में बच्चे फेल हो गए है, फिलहाल स्कूल प्रबंधन की ओर से परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि बच्चों की परीक्षा की कोपी को पुनः जांच किया जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+