धनबाद(DHANBAD): होली आ रही है, होली के नाम पर कोयलांचल में ढेरों खेल होंगे. शराब की नदियां बहेगी. अवैध शराब का भंडारण शुरू हो गया है. देसी शराब भी जुलाई जाएगी, मिलावटी शराब भी बेची जाएगी. हर साल होली में अधिक मुनाफा कमाने के लिए शराब का कोयलांचल में बड़े पैमाने पर भंडारण होता है.आम दिनों में भी शराब की दुकानों पर भीड़ जुटती है. होली में तो शराब के शौकीन विशेष तैयारी करेंगे. धंधेबाज भी पीछे नहीं रहेंगे. धनबाद के गोविंदपुर से उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है. बरामद शराब को बिहार भेजने की तैयारी थी.
गोविंदपुर में एक घर से बरामद हुई शराब की बड़ी खेप
गोविंदपुर में एक घर में शराब स्टॉक की गई थी. यह शराब अवैध बताई जा रही है. साथ ही मिलावटी भी होने की संभावना जताई जा रही है. शराब की कीमत तीन लाख से अधिक बताई गई है. झारखंड से सटे बिहार में तो कहने को शराबबंदी है लेकिन वहां भी शराब पीकर मरने की घटनाएं लगातार हो रही है. झारखंड से बिहार के कई जिले सटे हुए हैं, इस वजह से भी झारखंड और खासकर कोयलांचल से शराब की खेप बिहार भेजी जाती है. महंगी-महंगी गाड़ियों में कोयलांचल से शराब की तस्करी होती है. कोयलांचल के अन्य इलाकों में भी अवैध शराब की बिक्री होती है. अभी स्टील गेट बाजार में जो आग लगी थी, उसमें भी दुकानदारों का आरोप था कि बगल के होटल में अवैध शराब की बिक्री होती है और वही से असामाजिक तत्व निकलकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+