टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-शराब घोटाले में मनी लांड्रिग के तहत ईडी जांच कर रही है. जामताड़ा के शराब कारोबारी योगेन्द्र तिवारी घेरे में है. ईडी ने सोमवार को चल-अचल संपत्ति और बैंकिंग लेन-देन आदि से संबंधित दस्तावेज मांगे थे. जिसे योगेन्द्र तिवारी ने ईडी ऑफिस पहुंचकर सोमवार को सौंप दिए, अब ईडी इन दस्तावेजों की जांच कर रही है. शेल कंपनियों में तिवासी के निवेश से संबंधित चीजें खंगाली जा रही है. शनिवार को ईडी के समन पर शराब व्यवसायी योगेन्द्र तिवारी पहुंचे थे.
कांग्रेस नेता मुन्नम संजय से पूछताछ
इसी केस में ईडी ने सोमवार को दूसरे आरोपित कांग्रेस नेता मुन्नम संजय से दिनभर से पूछताछ की. पिछले दिनों मुन्नम संजय के ठिकाने पर भी ईडी ने छापेमारी की थी. जहां से ईडी को कुछ डिजिटल उपकरण व जमीन में निवेश से संबंधित दस्तावेज भी मिले थे. इस सिलसिले में ईडी ने मुन्नम से उनकी कंपनी, कारोबार, चल-अचल संपत्ति औऱ निवेश से संबंधित जानकारियां मांगी. इसमे शक जताया जा रहा है कि जमीन, बालू की तस्करी से लेकर शराब के कारोबार तक में इनलोगों ने चल-अंचल संपत्ति बनाई.
कागजातों का किया जा रहा मिलान
पिछले साल सत्ता के पावर ब्रोकर कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी और उसके ठिकाने पर छापेमारी के दौरान ही शराब के धंधे का लिंक मिला था. जो सीधे योगेन्द्र तिवारी की तरफ ले गया. इसके बाद ही ईडी ने आगे कार्रवाई करते हुए छापेमारी की थी. दरअसल, प्रेम प्रकाश के ठिकाने से बरामद कागजात से योगेन्द्र तिवारी के कागजात का मिलान किया जा रहा है. जांच में जो भी तथ्य मिलेंगे, इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई ईडी करेगी.
ईडी के निशाने पर योगेन्द्र के भाई
शराब घोटाले मामले में योगेन्द्र तिवारी के भाई अमरेन्द्र तिवारी भी ईडी की रडार पर हैं. शनिवार को ईडी ने उन्हें भी बुलाया था. लेकिन, पिता की बीमारी का हवाला देकर, वो नहीं पहुंच पाए. मंगवार को ईडी ने फिर पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है. बताया जा रहा है कि अपने भाई की तरह अमरेन्द्र तिवारी ने भी अकूत दौलत शराब के धंधे में बनाई है. उनकी चल-अचल संपत्ति औऱ कारोबार की जानकारी भी ईडी लेगी.
शराब घोटाले को लेकर ईडी ने पिछले दिन एक साथ 34 ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब दस्तावेजों के मिलने के बाद ईडी को आगे की जांच में कुछ और सुराग मिल सकते हैं. इसमे और किन-किन लोगों के हाथ इसमे शामिल है. इसका भी खुलासा आगे होगा. इस पर लोगों की नजर बनीं रहेगी.
4+