धनबाद(DHANBAD) | यहाँ मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम एक बार फिर साहिबगंज पहुंची है. साहिबगंज के सिमरिया मौजा(नींबू पहाड़ ) में हुए अवैध खनन मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई की टीम मंगलवार की सुबह शोभापुरभट्ठा स्थित दाहू यादव के घर और बथान पर पहुंच कर जांच की. सीबीआई की टीम यहां कुछ देर रुकी, फिर वहां से चली गई. सीबीआई की टीम सोमवार की देर रात को साहिबगंज पहुंची थी. इस मामले में सीबीआई शीघ्र कुछ लोगों को पूछताछ के लिए समन कर सकती है.
इसके पहले 7 दिसंबर को सीबीआई की टीम ने कोर्ट से जारी सर्च वारंट पर यहां एक साथ पंकज मिश्रा समेत 8 लोगों के यहां तलाशी अभियान चलाई थी. सर्च ऑपरेशन के 11 दिनों के बाद सीबीआई यहां दोबारा जाकर जांच में जुट गई है. नींबू पहाड़ मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने केस दर्ज करने के बाद 24 नवंबर से विधिवत जांच शुरू की है. सीबीआई साहिबगंज पांच बार पहुंच चुकी है. हाई कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच के लिए 24 अगस्त को सीबीआई पहली बार पहुंची थी. साहिबगंज में सीबीआई की टीम के होने से इलाके में हड़कंप है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+