रांची (RANCHI) : हुसैनाबाद के नवनिर्मित डिग्री महाविद्यालय हुसैनाबाद का भवन, झारखंड राज्य भवन निर्माण लिमिटेड से नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा हस्तगत कर पढ़ाई शुरू करने का मामला मंगलवार को विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उठाया. उन्होंने पूछा कि डिग्री महाविद्यालय हुसैनाबाद का नवनिर्मित भवन थर्ड पार्टी निरीक्षण कराकर प्रतिवेदन सहित कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग पलामू के द्वारा हस्तगत करने के लिए नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय को पत्राचार किया गया है. मगर अब तक भवन को हस्तगत नहीं किया जा सका है. जिससे डिग्री कालेज शुरू नहीं हो पा रहा है.
अगले सत्र से हुसैनाबाद डिग्री महाविद्यालय में होगी पढ़ाई
इस पर सरकार ने जवाब दिया कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू के पत्रांक 642 दिनांक 15.12.2023 के द्वारा प्रतिवेदन किया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा जांच समिति जिसमे कार्यपालक अभियंता सदस्य थे, दिनांक 9.9.2023 को भवन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में महाविद्यालय की चहारदीवारी निर्माण कार्य अपूर्ण होने व कंप्यूटर उपलब्ध नहीं होने के कारण हस्तांतरण नहीं लिया गया है. संबंधित मंत्री ने अगले सत्र से हुसैनाबाद के डिग्री महाविद्यालय को शुरू कराने का आश्वाशन दिया है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+