दुर्गापूजा से छठ तक राज्यभर के पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द


रांची(RANCHI) दुर्गापूजा,दिवाली, छठ पर्व को मद्देनजर देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्यभर के पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. छुट्टी के संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश की सभी कॉपी जिले के एसपी को भी भेज दी गई है. विशेष परिस्थिति में सही कारणों के बाद ही पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जाएगी. जिले के एसपी समेत पुलिसकर्मियों को दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम का भी आदेश दिया गया है. दुर्गापूजा के दौरान सभी जिलों को अतिरिक्त बल की तैनाती की बात कही है. रांची SSP को सुरक्षा का विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.
4+