गिरिडीह (GIRIDIH) : मणिपुर हिंसा के बीच इंडिया एलायंस ने गिरिडीह के न्यू समाहरणालय के बाहर विरोध किया. इस विरोध में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी औऱ आम आदमी पार्टी के नेता शामिल थे. धरने में संजय सिंह, धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, अजीत कुमार पप्पू, अभय सिंह, रॉकी सिंह, प्रमिला मेहरा, ऋषिकेश मिश्रा, साह्नवाज अंसारी, कृष्ण मुरारी शर्मा समेत तीनो दलों के कई नेता और कार्यकर्ता इस दौरान धरने में शामिल हुए. और मणिपुर घटना को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी किया.
मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार से पूछा सवाल
इंडिया एलायंस के नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि आखिर कब तक मणिपुर जलता रहेगा, कब वहां के लोगों को न्याय मिलेगा. घटना को लेकर लोगों ने ना केवल मणिपुर के मुख्यमंत्री बल्कि प्रधानमंत्री से भी इस्तीफे की मांग की है. साथ ही नेताओं ने कहा कि अगर मणिपुर को इंसाफ नहीं मिला तो इंडिया गठबंधन के सभी नेता सड़क से सदन तर आंदोलन करेंगे.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+