धनबाद(DHANBAD): मंगलवार को भेलाटांड़ सामुदायिक केंद्र में मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. जिससे 424 मरीजों (243 महिलाओं और 181 पुरुषों) को लाभ मिला. टाटा सेंट्रल अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और वालंटियर्स की एक टीम ने चिकित्सा, स्त्री रोग, बाल विशेषज्ञ, होम्योपैथी और पैथोलॉजी जैसे विभिन्न मामलों पर मुफ्त परामर्श और स्वास्थ्य जांच की. दिन भर चले स्वास्थ्य शिविर में न केवल मरीजों को मुफ्त दवाओं के साथ परामर्श दिया गया, बल्कि जागरूकता पैदा करने और इस क्षेत्र में प्रचलित मधुमेह और उच्च रक्तचाप से संबंधित समस्याओं का शीघ्र पता लगाने के लिए निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच और हीमोग्लोबिन परीक्षण भी किए गए.
डॉक्टरों की टीम ने दी बेहतर सलाह
मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के सिजुआ ग्रुप के चीफ, मयंक शेखर के साथ टाटा स्टील के भेलाटांड़ कोलियरी हेड, मनोज कुमार उपस्थित थे. टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, जामाडोबा के विशेषज्ञ डॉक्टर और टाटा स्टील फाउंडेशन की मेडिकल टीम, डॉ. संचिता मंडल, क्लिनिकल एसोसिएट, डॉ. अंकित प्रकाश, सीनियर रजिस्ट्रार, डॉ. अभिषेक कुमार, कंसल्टेंट पीडियाट्रिक्स, डॉ. आलोक पांडे, एसोसिएट स्पेशलिस्ट डेंटल, डॉ. पीएन सिंह , रजिस्ट्रार, टीएसएफ और डॉ बिबेकानंद पात्रा, मेडिकल ऑफिसर, होम्योपैथिक सहित विभिन्न डॉक्टरों की टीम ने मरीजों सफलतापूर्वक परामर्श प्रदान किया है.इस अवसर पर टीएसएफ की टीम से टीएसएफ के यूनिट लीड राजेश कुमार, बिपिन सिंह चौधरी, मैनेजर, कम्युनिटी डेवलपमेंट और टीएसएफ वर्कर्स यूनियन के महासचिव शंकर राव मौजूद रहे, जिन्होंने इस शिविर में भाग लिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+