लातेहार- गांजा की तस्करी करते हुए उत्तराखंड का एक तस्कर पकड़ाया है. उसके पास से 45 किलो गांजा बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर इसे पकड़ा गया.लातेहार पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड के तस्कर को धर दबोचा.
जानिए पूरा मामला विस्तार से
लातेहार जिले के सदर थाना की पुलिस उत्तराखंड नंबर वाली कार को अपने क्षेत्र में पकड़ा. इस कार में 45 किलो गांजा छिपाकर रखा गया था.कार की तलाशी ली गई तो गांजा बरामद हुआ. लातेहार के एसपी अजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की बड़ी मात्रा में गांजा लेकर उत्तराखंड का एक तस्कर जा रहा है.इसके लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.सदर थाना की टीम ने सफेद कलर की कार को रोकवाने का प्रयास किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान इसकी तलाशी ली गई.तस्कर पुलिस को देख भाग खड़े हुए.एक को पकड़ लिया गया.कार के अंदर तीन बैग में 45 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसका बाजार मूल्य 22 लाख रुपए से अधिक बताया गया है.
गिरफ्तार युवक उत्तराखंड के रूद्रपुर जिले के उधम सिंह नगर का रहने वाला बताया गया है.उसे एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उससे रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी.
4+