गढ़वा(GARHWA):गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के सतबहिनी गांव मे 15 मार्च को लाखो रूपए की सरकारी दवा फेंके जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस लंबे से जांच कर रही थी, वहीं अब गढ़वा पुलिस को इसमे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.जहां एसपी द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने इसका खुलासा कर दिया है.
पुलिस ने शिक्षा विभाग का के कंप्यूटर ऑपरेटर सहित तीन को दबोचा
इस मामले मे शिक्षा विभाग का एक कंप्यूटर ऑपरेटर सहित तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी जानकारी एसपी दीपक पाण्डेय ने प्रेसवार्ता कर दी है.एसपी दीपक पाण्डेय ने बताया कि जिन दवाओं को फेंका गया था. वो अल्बेंडा जोल और आयरन की दवा थी.इन सभी दवाओं को हर स्कूलों मे देना था, लेकिन लापरवाही के कारण यह बंट नहीं सका. इसी बीच रांची की टीम जांच में आनेवाली थी, इसके डर से शिक्षा विभाग बीआरसी के कंप्यूटर ऑपरेटर ने इसे सुनसान जगह पर फेंक दिया था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं फेंकी हुई दवाओं को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगो की सूचना पर दवा को जप्त कर थाने लाई. माझीयाओ रेफरल अस्पताल के प्रभारी के लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने इस केस की अनुसन्धान शुरू की गई, जिसमें तीन लोग पकड़े गए है पुलिस अभी आगे की छानबीन और कर रही है.
4+