देवघर(DEOGHAR):सावन माह का अंतिम दिन आज है.आज सावन की पांचवी सोमवारी और पूर्णिमा भी है.सावन पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन मनाया जाता है.रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र पर्व माना जाता है,श्रावण पुर्णिमा,सोमवार और रक्षा बंधन होने के कारण आज सवेरे से ही बाबानगरी देवघर में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का पूजा-अर्चना और जलार्पण करते दिखाई दे रहे है.खास बात यह है की देवघर में सबसे पहले पवित्र ज्योतिर्लिग को रक्षा सूत्र अर्पित करने के बाद ही रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है जो सदियो से चली आ रही है.
बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सोमवार,श्रावण पुर्णिमा और रक्षा बंधन के अवसर पर आज सवेरे से ही बाबा का जलाभिषेक करने और पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग पर रक्षा सूत्र अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी है.खास कर महिलायें आज बड़ी संख्या में बाबा का जलार्पण करने मंदिर पहुंची है ऐसे तो यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्तो को उजागर करता है लेकिन देवघर में आज के दिन सबसे पहले बाबा को रक्षा सुत्र अर्पित करने की पुरानी परंपरा रही है.सोमवार होने के कारण देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर से लगभग 5 किलोमीटर दूर लग गई थी.आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट में मंदिर का पट खुलते ही जलापर्ण शुरू हुआ.
सुबह से ही बाबा पर जलार्पण के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है
सुबह में सरकारी पूजा के दौरान तीर्थ पुरोहित ने बाबा बैद्यनाथ पर रक्षा सूत चढ़ाया गया.इसके बाद बाबा पर रक्षा सूत्र और जलार्पण करने के लिए श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी.सभी श्रद्धालु रक्षा सूत्र या राखी बाबा पर अर्पित कर अपना और अपने परिवार की रक्षा की मनोकामना मांगते दिखाई दे रहे है।एक माह तक चलने वाली श्रावणी मेला का आज समापन के साथ-साथ आज रक्षा बंधन है।सावन माह की सोमवारी, पुर्णिमा और रक्षाबंधन के कारण आज भी श्रद्धलुओ की अच्छी भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है.
उपायुक्त देर रात से ही कर रहे है मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग
सावन माह की पांचवी सोमवारी को समुंद्र मंथन के दौरान माता लक्ष्मी का अभिर्भाव हुआ था,ऐसी मान्यता है की आज के दिन बाबा बैद्यनाथ पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से इस चंचला स्वरुप मां लक्ष्मी को प्राप्त कर श्रद्धालु सुखी रहते है.इस मौके पर आज सबेरे से ही मंदिर में श्रद्धालुओ की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है सोमवार होने के कारण महिलाओ की भी काफी भीड़ उमड़ी है.भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की गयी है, इसके लिए मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. जिला के उपायुक्त विशाल सागर द्वारा मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रहे है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+