देवघर(Deoghar):- देवघर का मशहूर राजकीय श्रावणी मेला 2023 में कई तरह की सुविधा शिवभक्तों को सरकार की तरफ से दी जा रही है.इन सुविधाओं का बखूबी लाभ भी भक्त ले रहे हैं. इस बार दूर-दराज से आए श्रद्धालु लेजर शो का भी आनंद उठा सकते हैं. शिवगंगा सरोवर में लेजर शो के जरिए देवघर का इतिहास और बाबा मंदिर का इतिहास दिखाया जा रहा है . दिन पर दिन इस लेजर शो की की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. भक्तों में भी इसे लेकर अलग ही क्रेज दिख रहा है.
लेजर शो के जरिए जानिए बाबाधाम का इतिहास
वैसे बाबा बैद्यनाथ धाम की महिमा तो वेद-पुराणों में देखने को मिलती है. यहां स्थापित रावणेश्वर बैद्यनाथ ज्योर्तिलिंग के बारे में किताबों में पढ़ने को मिलता है. इसकी विस्तार से जानकारी पुराणों में देखने को मिलती है. हालांकि, कई लोग वैसे है, जो न तो वेद, पुराण और न ही धार्मिक किताबों को ही पढ़ा है . इस पवित्र तीर्थस्थल का इतिहास औऱ इसकी कहानी नहीं जानते हैं. ऐसे महादेव के भक्तों को सरकार ने इस बार लेज़र शो के जरिए जानकारी मुहैया कराने का फैसला लिया .पवित्र शिवगंगा सरोवर के बीच लेज़र शो के माध्यम से देवघर का इतिहास और ज्योर्तिलिंग की स्थापना दिखाई जा रही है. इसमे ये भी दिखाया जा रहा है कि कैसे कैलाश से रावण ज्योर्तिलिंग को लेकर लंका जा रहा था . लेकिन, बीच में ही रुककर आखिर क्यों यहीं पर इसकी स्थापना करनी पड़ी. पूरी जानकारी लेजर शो के जरिए जानकारी दी जा रही है.
4 बार लेज़र शो का किया जा रहा आयोजन
लेजर शो के आयोजन से देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. शाम होते ही शिवगंगा तट पर भक्तों की भीड़ इसे देखने के लिए उमड़ पड़ती है, हर दिन चार बार लेजर शो दिखाया जा रहा है. हर दिन इसकी लोकप्रियता औऱ क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ये भी देखने को मिल रहा है कि हर शो के बाद भक्तों में देवघर का इतिहास औऱ बाबाधाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+