धनबाद(DHANBAD): लोदना के अलकडिहा में भू धसान का दायरा लगातार बढ़ रहा है. लोगों में बीसीसीएल के साथ-साथ कोयला चोरी में लगे लोगों के खिलाफ भी आक्रोश है. बीसीसीएल ने प्रभावित इलाके के अगल-बगल के दर्जनों मुहाने की भलाई शुरू कर दी है .धसान की चपेट में आए शिव मंदिर की घेराबंदी करा दी गई है. इसके साथ ही प्रबंधन ने नोटिस चिपका दिया है कि सावधान, क्षेत्र भू धसान प्रभावित है ,वहां जाना सख्त मना है. घटनास्थल पर बल की तैनाती कर दी गई है.इधर, शिव मंदिर को लेकर रविवार को बैठक हुई. निर्णय हुआ कि नया शिव मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. यह निर्माण सुरंगा नेपाली धौड़ा पानी टंकी के समीप होगा. बीसीसीएल और वन विभाग से इसके लिए एनओसी लेने की भी बात कही गई है. सोमवार को गांव में ग्राम सभा भी आयोजित होगी, जिसमें मंदिर निर्माण पर विचार किया जाएगा. सुरक्षा के ख्याल से मंदिर के पुजारी भी मंदिर में नहीं जा पा रहे हैं. मंदिर के दूर से ही वह पूजा अर्चना कर रहे हैं. इधर, कपासरा आउटसोर्सिंग में भू धसान की घटना के बाद गठित जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी है .जांच टीम ने पाया है कि अंदर कोई दबा, फंसा नहीं है. कपासरा में भी अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है. मतलब की इलाका निरसा का हो, झरिया का हो, बाघमारा का, सभी जगह भू धसान की घटनाएं हो रही हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+