रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित गायब पर राज्य में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि ईडी के डर से मुख्यमंत्री गायब हो गए है. उनका कहीं पता नहीं चल रहा है. लोग भी तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिये. कथित जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. 29 जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की एक टीम सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास और रांची आवास पर पहुंची थी. जहां वे नहीं मिले. बता दें कि ईडी की टीम कथित जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हेमंत सोरेन से पूछताछ करना चाहती है.
सीएम हेमंत सोरेन ने लापता होकर लोगों का मान सम्मान मिट्टी में मिलाया : निशिकांत
इस बीच गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने तल्ख टिप्पणी की है. सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक कहावत है कि बापे पूत परापत घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़म थोड़ा... मतलब बेटा चाहे लाख अलग हो लेकिन उसके कुछ गुण बाप से जरूर मिलते हैं, वीर शिबू सोरेन केंद्रीय मंत्री रहते 21 दिन गायब हो गए थे आज उनका बेटा झारखंड का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी दो दिन से गायब है. डरपोक व कायर लोगों को जनता जान गई है. निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा है कि आज झारखंड के लोगों का मान सम्मान हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लापता होकर मिट्टी में मिला दिया.
निशिकांत दुबे ने किया ये दावा
एक अन्य ट्वीट में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन ने अपने झामुमो, कांग्रेस और सहयोगी विधायकों को रांची समान और बैग के साथ बुलाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सूचना के अनुसार कल्पना सोरेन (हेमंत सोरेन की पत्नी) को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री ने सूचना दी है कि ईडी के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे.
निशिकांत दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इशारों पर गलत काम करने वालों को एक बड़ी नसीहत, जो मुख्यमंत्री खुद को भगौड़ा साबित कर रहा है, जांच एजेंसी का सामना करने से भाग रहा है, दिन-भर देश विदेश में बेइज्जती झेल रहा है. वह आदमी अधिकारियों का या राज्य के लोगों की क्या रक्षा करेंगे?
हेमंत सोरेन ने राजनीतिक एजेंडे के तहत कार्रवाई करने का लगाया आरोप
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ईडी उनका बयान दर्ज करने के लिए ढूंढ़ रही है. वहीं ईडी को सीएम ने पत्र लिखकर राजनीतिक एजेंडे के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. जेएमएम ने अपने और गठबंधन के विधायकों से रांची में ही रहने के लिए कहा है.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
4+